Gujarat

बारिश को मुख्यमंत्री ने सात जिलों के कलेक्टरों से बात

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

– पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में हुई भारी बारिश

– निचले इलाकों के वालों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश

अहमदाबाद, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य में पिछले 24 घंटें में पूरे राज्य में भारी बारिश हुई है। दक्षिण गुजरात के वलसाड, तापी, नवसारी, सूरत, नर्मदा तथा पंचमहाल जिले में भारी वर्षा हुई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वर्षा प्रभावित इन जिलों के कलेक्टरों के साथ टेलीफोन पर बातचीत कर समग्र स्थिति की जानकारी हासिल की।

मुख्यमंत्री पटेल ने जिला प्रशासन काे राज्य के इन सातों जिलों के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के साथ ही जान-माल और पशुधन आदि की सुरक्षा के प्रबंध को लेकर भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बरसात से प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकता पड़ने पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम की मदद के लिए भी आश्वासन दिया। इस बीच, राज्य के स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अनुसार रविवार की सुबह 6 से 8 बजे के दौरान सबसे अधिक 64 मिमी बरसात नर्मदा जिले की सागबारा तहसील में हुई है। पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 326 मिमी बरसात वलसाड जिले के वापी में दर्ज की गई है।

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय सक्सेना

Most Popular

To Top