Uttar Pradesh

सड़क निर्माण घोटाले में दोषी पाए गए 11 अभियंताओं को मुख्यमंत्री ने किया निलंबित

लोक निर्माण विभाग

लखनऊ, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । हरदोई में हुए सड़क निर्माण घोटाले में दोषी पाए गए एक अधीक्षण अभियंता, दो अधिशासी अभियंता, आठ अवर अभियंता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निलंबित कर दिया।

लोक निर्माण विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार हरदोई में चार नवनिर्मित सड़कों के नमूने लिए गए थे और लैब में इन नमूनों की जांच कराई गई तो ये सभी नमूने फेल हो गए। लैब में तारकोल की मात्रा कम मिली, गिट्टी समेत अन्य सामग्री भी मानक से कम मिली है। इसके बाद अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र, अधिशासी अभियंता सुमंत कुमार व शरद कुमार मिश्रा, आठ अवर अभियंता मोहम्मद शोएब, राजीव कुमार, अमर सिंह, रुचि गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, अवधेश कुमार गुप्ता, मकरंद सिंह यादव और वीरेंद्र प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। सभी निलंबित अभियंताओं के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top