HimachalPradesh

मुख्यमंत्री सुक्खू का हिमाचल को मेडिकल टूरिज्म का वैश्विक केंद्र बनाने का संकल्प : डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा

प्रेस वार्ता

हमीरपुर, 07 मई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बुधवार काे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू के स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलावों को सराहते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने महज दो वर्षों में प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को विश्वस्तरीय बना दिया है। उन्होंने हर मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक और उपचार सुविधाएं पहुंचाकर हिमाचल को स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए हैं।

डॉ. वर्मा ने विशेष रूप से हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के कायाकल्प का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता ने इस संस्थान को सुपर स्पेशियलिटी हब बना दिया है। कार्डियोलॉजी विभाग की स्थापना के बाद अब कैबिनेट ने नेफ्रोलॉजी (किडनी रोग), न्यूरोलॉजी (मस्तिष्क एवं तंत्रिका रोग) और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (पाचन तंत्र रोग) जैसे विशेषज्ञता वाले विभागों को मंजूरी देकर ऐतिहासिक फैसला लिया है। इन विभागों के लिए 118 नए पदों का सृजन किया गया है, जिससे आम जनता को उच्चस्तरीय इलाज सुलभ हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि पहले मरीजों को इलाज के लिए दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ता था लेकिन अब हमीरपुर ही उनकी पहली पसंद बनेगा। यह मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी सोच का प्रमाण है कि उन्होंने गरीबों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का संकल्प पूरा किया है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हमीरपुर को उत्तर भारत का सबसे बड़ा कैंसर संस्थान देने का ऐलान किया है, जो 650 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। साथ ही, प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में 3 टेस्ला एमआरआई, 256 स्लाइस सीटी स्कैन, पीईटी स्कैन जैसी अत्याधुनिक मशीनें लगवाकर उन्होंने हिमाचल को आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

HimachalPradesh

मुख्यमंत्री सुक्खू का हिमाचल को मेडिकल टूरिज्म का वैश्विक केंद्र बनाने का संकल्प : डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा

प्रेस वार्ता

हमीरपुर, 07 मई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बुधवार काे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू के स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलावों को सराहते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने महज दो वर्षों में प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को विश्वस्तरीय बना दिया है। उन्होंने हर मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक और उपचार सुविधाएं पहुंचाकर हिमाचल को स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए हैं।

डॉ. वर्मा ने विशेष रूप से हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के कायाकल्प का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता ने इस संस्थान को सुपर स्पेशियलिटी हब बना दिया है। कार्डियोलॉजी विभाग की स्थापना के बाद अब कैबिनेट ने नेफ्रोलॉजी (किडनी रोग), न्यूरोलॉजी (मस्तिष्क एवं तंत्रिका रोग) और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (पाचन तंत्र रोग) जैसे विशेषज्ञता वाले विभागों को मंजूरी देकर ऐतिहासिक फैसला लिया है। इन विभागों के लिए 118 नए पदों का सृजन किया गया है, जिससे आम जनता को उच्चस्तरीय इलाज सुलभ हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि पहले मरीजों को इलाज के लिए दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ता था लेकिन अब हमीरपुर ही उनकी पहली पसंद बनेगा। यह मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी सोच का प्रमाण है कि उन्होंने गरीबों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का संकल्प पूरा किया है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हमीरपुर को उत्तर भारत का सबसे बड़ा कैंसर संस्थान देने का ऐलान किया है, जो 650 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। साथ ही, प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में 3 टेस्ला एमआरआई, 256 स्लाइस सीटी स्कैन, पीईटी स्कैन जैसी अत्याधुनिक मशीनें लगवाकर उन्होंने हिमाचल को आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top