HimachalPradesh

मुख्यमंत्री सुक्खू पांच फरवरी को सोलन प्रवास पर, परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण

सोलन, 4 फरवरी । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पांच फरवरी को एक दिवसीय सोलन जिला के प्रवास पर आ रहे हैं। अपने दौरे के दौरान वे नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का निरीक्षण और शिलान्यास करेंगे।

एक मुख्यमंत्री दोपहर 2:10 बजे ग्राम पंचायत मंझोली पहुंचेंगे जहां वे निर्माणाधीन मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना का निरीक्षण करेंगे। यह परियोजना प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा उपकरण निर्माण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2:45 बजे ग्राम पंचायत दभोटा में 1 मेगावाट के ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। यह संयंत्र प्रदेश में स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

मुख्यमंत्री इसके बाद दभोटा में आम जनता से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान के निर्देश देंगे। इस दौरे के दौरान उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री के इस प्रवास को क्षेत्र के विकास और पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा परियोजनाओं की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top