HimachalPradesh

जयराम के गढ़ में खरी-खरी सुना गए मुख्यमंत्री सुक्खू

जयराम के गढ़ में खरी-खरी सुना गए मुख्यमंत्री सुक्खू

मंडी, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने द्रंग और सराज विधानसभा क्षेत्र को जोडऩे वाली रोपवे के उदघाटन के बाद नेचरपार्क बाखली में जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गढ़ में आकर उन्हें खरी-खरी सुना डाली। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर पांच साल तक खोखला विकास करके लोगों को ठगते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ने अपने क्षेत्र में विकास के नाम पर डिस्पेंसरियों और स्कूलों के बहुत सारे भवन बनवा दिए। लेकिन अस्पतालों में न तो डाक्टरों की तैनाती कर पाए और न ही स्कूलों में अध्यापकों की नियुक्तियां हो पाई और एसएमसी के शिक्षकों के पास पढ़ा पांचवीं का बच्चा ठीक ढंग से हहिंदी भी नहीं पढ़ पाता। ऐसा विकास हमें नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि नेरचौक मेडिकल कालेज में जयराम ठाकुर पांच साल तक एमआरआई मशीन नहीं लगा पाए वो भी मुझे देनी पड़ी। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पिछली बरसात के दौरान थुनाग में आपदा आई तो वहां पर जब मैं पहुंचा तो वहां पर स्लीपर तैर रहे थे। इस बारे जब मैंने जयराम से पूछा कि आपके क्षेत्र में तो स्लीपर तैर रहे थे, तो उनका जवाब था कि मुझे भी पता नहीं कि वे कहां से आ गए।

सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर हर बार नई-नई बातें लेकर आ जाते हैं, कभी समोसे की बात करते हैं तो कभी टायलेट टैक्स लगाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि अपने समय में जयराम ठाकुर कुछ भी नहीं कर पाए अब बेमतलम की बातें बनाने में लगे हुए हैं।

कौल सिंह जीत जाते तो हालात कुछ और होते

वहीं पर साथ लगते क्षेत्र से पूर्व मंत्री रहे कौल सिंह ठाकुर की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कौल सिंह ठाकुर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं। अगर आप लोगों ने उन्हें जीता दिया होता तो हालात कुछ और होते। इस पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि तब तो आपके भी हालात कुछ और होते। इस पर जनसभा में कुछ देर के लिए ठहाके गूंज उठे।

आपदा प्रभावितों को दिए जमीन के पट्टे: मुख्यमंत्री ने गत वर्ष आपदा में बेघर हुए लोगों को मकान बनाने के लिए तीन-तीनबिस्वा भूमि के पट्टे दिए। इनमें बुद्धि देवी पत्नी स्व. घिंसु राम खोलानाला तहसील बाली चौकी को तीन बिस्वा भूमि आवंटित की। वहीं लाल सिंह पुत्र श्याम सिंह खशोड़ को पंडोह के सयोगी में तीन बिसवा भूमि मकान बनाने के लिए आवंटित की। उसी प्रकार मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत बल्ह के कुम्मी निवासी कार्तिक पुत्र स्व. ज्ञान चंद को सुंदरनगर कालोनी में दो बिस्वा जमीन मकान बनाने के लिए आवंटित की।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि रोपवे की दुनिया विदेश की दुनिया हैए जहां रोपवे कंपनियां काम करती है। इसे हिमाचल प्रदेश में लाना एक बहुत बड़ी चुनौती है, लेकिन आज भारत में हिमाचल प्रदेश रोपवे की दुनिया में बहुत आगे निकलने वाला है। शिमला में बनने वाला रोपवे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रोपवे 1750 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है। रोहतांग, बिजली महादेव, बाबा बालकनाथ तथा चिंतपूर्णी में रोपवे बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि मेरी धर्मपत्नी सिम्मी अग्निहोत्री की बगलामुखी मंदिर में अपार श्रद्धा थी और मैं कई बार उनके साथ यहां आया, लेकिन अब रोपवे बनने से यहां आना सुविधाजनक हो गया है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी में पेंशन और सैलरी न मिलने के जयराम ठाकुर झूठे दावे कर रहे हैं, जबकि सत्य यह है कि सभी सरकारी कर्मचारियों को सैलरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर एचआरटीसी का एक भी कर्मचारी बता दें, जिसे सैलरी व पेंशन न मिली हो।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top