HimachalPradesh

मुख्यमंत्री सुक्खू 10 से 12 जनवरी तक नादौन के प्रवास पर

cm

हमीरपुर, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 10 से 12 जनवरी तक अपने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम और परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री 10 जनवरी को सायं लगभग 3:40 बजे गौना हैलीपैड पर पहुंचेंगे और इसके बाद सेरा के विश्राम गृह में जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे। 11 जनवरी को सेरा में जनसमस्याओं की सुनवाई के बाद मुख्यमंत्री दोपहर लगभग 12:30 बजे हड़ेटा में ‘नवजीवन’ आर्थिक विकास एवं आजीविका सृजन परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वह सेरा लौटकर फिर से जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे।

12 जनवरी को मुख्यमंत्री लगभग 12 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमलैहड़ में राजीव गांधी राजकीय मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही किटपल-बल्ह नौरी सड़क पर त्रिंगाल के पास मसेह नाले पर बनने वाले पुल का शिलान्यास भी करेंगे। दोपहर बाद लगभग 2 बजे मुख्यमंत्री गौना हैलीपैड से शिमला रवाना हो जाएंगे।

इस दौरान एडीएम राहुल चौहान ने जिला और नादौन उपमंडल के सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top