HimachalPradesh

मुख्यमंत्री सुक्खू ने परिवार संग ओक ओवर में मनाई दिवाली

मुख्यमंत्री दिवाली मनाते हुए

शिमला, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दिवाली के शुभ अवसर पर गुरूवार देर सांय अपने आधिकारिक आवास ओक ओवर में अपने परिवार के साथ विधिवत पूर्जा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख शांति की कामना की।

प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री नेे कहा कि यह पर्व लोगों के जीवन में रोशनी, एकता, समृद्धि और खुशियां लेकर आता है।

उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से एकता, सहभागिता की भावना को अपनाने का आग्रह करते हुए कहा कि यह भावनाएं समाज, राज्य एवं देश का विकास और कल्याण सुनिश्चित करती हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, वरिष्ठ अधिकारियों, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश के लोगों ने मुख्यमंत्री को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और प्रदेश की शांति और समृद्धि की कामना की।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top