रायपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । रायपुर में बड़े कंस्ट्रक्शन कारोबारी पर फायरिंग मामले में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है, जल्द ही आरोपित को पकड़ लिया जायेगा। इससे पहले भी पुलिस ने ऐसे गोलीकांड में आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इधर गोलीकांड को लेकर नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में मोटरसाइकिल सवार हमलावर गोली चलाते दिख रहे हैं। दफ्तर के सामने खड़ी कार पर उन्होंने पहली गोली चलाई इसके बाद हवाई फायरिंग की। इस दौरान कार का चालक और एक कर्मचारी भागते दिख रहे हैं। वहीं, कारोबारी प्रह्लाद अग्रवाल को मारने पहुंचे शूटरों पर निजी सुरक्षाकर्मियों ने भी तीन से चार राउंड फायरिंग की। इसकी पुष्टि खुद पुलिस ने की है।
राजधानी में गोलीकांड को लेकर रविवार काे मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले बार भी गोली बारी हुई थी, पुलिस ने मुस्तैदी के साथ आरोपितों को पकड़ने का काम किया। बहुत जल्दी पुलिस इसे भी पकड़ लेंगे। गोलीकांड और अयोध्या दौरे पर कांग्रेस के बयान को लेकर पलटवार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका कोई संपर्क नहीं है, जिस मुस्तैदी के साथ पिछले बार आरोपित पकड़ाए हैं इस बार भी पकड़ लेंगे।
सोशल मीडिया पर मयंक सिंह नाम के एक कथित गैंगस्टर ने पोस्ट किया है। मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कारोबारी के दफ्तर के बाहर फायरिंग मामले में अपनी जिम्मेदारी ली है। जिस अंदाज में उसने पोस्ट लिखा है, उसे साफ है कि राजधानी रायपुर में उसी के इशारे पर गोली चली थी। मयंक सिंह नाम के गैंगस्टर ने यह पोस्ट घटना के कुछ देर बाद ही किया है। इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। हालांकि कुछ सीसीटीवी फुटेज जरूर सामने आए हैं, लेकिन दोनों शूटर्स का अब तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस इस मामले में हर तरफ के एंगल को जोड़कर काम कर रही है। पुलिस को भी आशंका है कि यह पूरी घटना सिर्फ दहशत फैलाने के उद्देश्य से चलाई गई थी। मामले में तेलीबांधा पुलिस ने देर रात एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं, हमले की जिम्मेदारी मयंक सिंह नाम के गैंगस्टर ने ली है। सोशल मीडिया पर मयंक सिंह ने कारोबारियों को धमकाते हुए एक पोस्ट भी किया है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल / गायत्री प्रसाद धीवर