
गुवाहाटी, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने ईद-उल-फितर के अवसर पर इस्लाम धर्मावलंबियों समेत समस्त असमवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह पवित्र उत्सव सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में आशा व्यक्त की कि यह त्योहार समाज में सौहार्द और भाईचारे को और मजबूत करेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से मिल-जुलकर त्योहार मनाने और एकता के संदेश को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
