गुवाहाटी, 9 मई (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को देशवासियों से अपील की कि वे एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं और राष्ट्र की एकता को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि भारत आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एकताबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने नागरिकों से आह्वान किया कि स्वार्थ से प्रेरित फर्जी खबरों को नकारें। हमारी सेना को कमजोर करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करें तथा सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
उन्होंने अंत में जय हिंद का नारा देते हुए लोगों से देशहित में सजग रहने की अपील की।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
