
जोरहाट (असम), 02 अप्रैल (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को जोरहाट में 110 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूर्ण कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक सम्मेलन केंद्र, वाहन स्वचालित उपयोगिता परीक्षण केंद्र और एक रेलवे ओवरब्रिज शामिल हैं।
सम्मेलन केंद्र जिला प्रशासन के साथ-साथ जोरहाटवासियों के लिए विभिन्न आयोजनों में विशेष रूप से सहायक होगा, वहीं वाहन स्वचालित उपयोगिता परीक्षण केंद्र से लोगों को जिला परिवहन कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी तथा मैन्युअल वाहन परीक्षण के स्थान पर स्वचालित प्रणाली से सुविधा प्राप्त होगी।
कमारबंधा अली के उत्तर में जोरहाट मेडिकल कॉलेज के समीप से दक्षिण में मिशन अस्पताल के गेट तक निर्मित दो लेन वाला ओवरब्रिज शहर को एक नई पहचान देगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
