Chhattisgarh

मुख्यमंत्री साय महासमुंद जिले में 217 करोड़ 17 लाख के 419 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन

मुख्यमंत्री   विष्णु देव साय

रायपुर, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार 6 जनवरी को स्वामी आत्मानंद हिन्दी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में आयोजित विकास कार्यां के लोकार्पण, शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री साय जिले में कुल 217 करोड़ 17 लाख रुपये के 419 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसमें 111 करोड़ 21 लाख रुपये के 335 विकास कार्यों का लोकार्पण और 105 करोड़ 96 लाख रुपये के 84 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

लोकार्पण अंतर्गत 11 विभागों के 111 करोड़ 21 लाख रुपये लागत राशि के 335 विकास कार्य शामिल है। जिसमें लोक निर्माण विभाग के 3 विकार्स कार्य लागत राशि 2 करोड़ 52 लाख रुपये, सेतु निर्माण विभाग के 4 विकास कार्य लागत राशि 16 करोड़ 96 लाख रुपये, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 11 विकास कार्य लागत राशि 97 लाख रुपये, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 57 विकास कार्य लागत राशि 42 करोड़ 62 लाख रुपये, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल विभाग के 80 कार्य लागत राशि 14 करोड़ 41 लाख रुपये, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 4 विकास कार्य लागत राशि एक करोड़ 45 लाख रुपये, आदिवासी विकास विभाग के 3 विकास कार्य लागत राशि 4 करोड़ 76 लाख रुपये, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 122 विकास कार्य लागत राशि 8 करोड़ 49 लाख रुपये, विद्युत विभाग के 6 विकास कार्य लागत राशि 15 करोड़ 70 लाख रुपये, वन विभाग के 2 करोड़ 35 लाख रुपये लागत राशि के 7 विकास कार्य एवं नगरीय निकाय के 96 लाख रुपये लागत राशि के 38 कार्य शामिल है।

भूमिपूजन अंतर्गत 8 विभागों के 103 करोड़ 68 लाख रुपये लागत राशि के 56 विकास कार्य शामिल है। जिसमें लोक निर्माण विभाग के 7 विकास कार्य लागत राशि 52 करोड़ 19 लाख रुपये, सेतु निर्माण विभाग के 2 विकास कार्य लागत राशि 10 करोड़ 85 लाख रुपये, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 10 विकास कार्य लागत राशि 2 करोड़ 23 लाख रुपये, छ.ग.ग्रा.स.वि.अ. विभाग के 14 विकास कार्य लागत राशि 13 करोड़ 65 लाख रुपये, जल संसाधन विभाग के 4 विकास कार्य लागत राशि 13 करोड़ 40 लाख रुपये, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 13 विकास कार्य लागत राशि 68 लाख रुपये, विद्युत विभाग के 4 विकास कार्य लागत राशि 9 करोड़ 62 लाख रुपये, वन विभाग के एक करोड़ 5 लाख रुपये लागत राशि के 2 विकास कार्य एवं नगरीय निकाय के 2 लाख 28 हजार रुपये लागत राशि के 28 विकास कार्य शामिल है।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top