रायपुर 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के दक्षिण अबूझमाड़ में नक्सलियों के साथ जारी मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के प्रधान आरक्षक सन्नू कारम बलिदान हो गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुठभेड़ में डीआरजी के जवान के शहीद हाेने पर गहरा दुख जताया है।
मुख्यमंत्री साय ने आज रविवार काे अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट कर कहा -मुठभेड़ में डीआरजी के जवान, प्रधान आरक्षक सन्नू कारम के बलिदान होने की भी दुःखद खबर प्राप्त हुई है। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबल के जवान बहुत ही मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं और उसके खात्मे तक यह लड़ाई जारी रहेगी। ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल