
रायपुर, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें भी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री साय बैठक में शामिल होने के साथ कई मंत्रियों व नेताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
दिल्ली दौरे पर जा रहे मुख्यमंत्री से एयरपोर्ट पर मीडिया ने बात की। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हो रहे इंतजार को लेकर पूछे सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्दी होगा, इंतजार करिए। इससे पहले चर्चाएं तेज है कि मुख्यमंत्री दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा कर सकते हैं। दिल्ली दौरे पर आज और कल मुख्यमंत्री के दिल्ली में कई कार्यक्रम है।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
