
गुवाहाटी, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । असम के श्रीभूमि क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास असम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा और उन्हें सीमा पार वापस भेज दिया। पकड़े गए नागरिकों की पहचान अब्दुल्ला, अंसारुल्ला, रशीद अहमद, मोहम्मद कालिम मोल्ला और हेपी शेख के रूप में हुई है।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा, “हमारे राज्य में अवैध घुसपैठ के खिलाफ सतर्कता बरतने में असम पुलिस की भूमिका सराहनीय है।” उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए सरकार कड़े कदम उठाती रहेगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
