शिमला, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां सरकारी कैलेंडर-2025 जारी किया। इसमें राज्य सरकार की विभिन्न नवोन्मेषी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। यह कैलेंडर मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा तैयार किया गया है।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, सचिव प्रियंका बसु, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग की नियंत्रक प्रभा राजीव, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक राजीव कुमार, सहायक नियंत्रक मुद्रण ईश्वर दास और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला