Gujarat

मुख्यमंत्री ने आणंद जिले को 120 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं भेंट की

आणंद जिले की विभिन्न विकास परियाजनाओं की भेंट देते मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल।

– मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोजित्रा में 14.85 करोड़ की लागत से निर्मित श्री भाईकाका सरकारी वाणिज्य महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया

अहमदाबाद, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को अखंड भारत के शिल्पकार सरदार (वल्लभभाई पटेल) साहब की कर्मभूमि तथा विद्या पुरुष भाईकाका (भाईलालभाई डायाभाई पटेल) की जन्मभूमि सोजित्रा से आणंद जिले के लिए 90 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 39 विकास कार्यों का शिलान्यास व 30 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 13 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आणंद जिले के नागरिकों को 120 करोड़ रुपये की लगभग 52 विकास परियोजनाओं भेंट दी।

पटेल ने इस अवसर पर सरदार साहब तथा विद्या पुरुष भाईकाका का स्मरण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के विकास द्वारा विश्व के समक्ष उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है कि विकास कैसा होता है, किस स्केल का होता है, कैसे विजन के साथ होता है। उन्होंने कहा कि हमने प्रो-पीपल गवर्नेंस की कार्य संस्कृति को विभिन्न विकास कार्यों से साकार किया है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने जोड़ा कि प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में विकासोन्मुखी कार्य संस्कृति द्वारा विकास की जो नींव डाली थी, उसके परिणामस्वरूप गुजरात आज देश के विकास का रोल मॉडल तथा ग्रोथ इंजन बना हुआ है। भूपेंद्र पटेल ने वल्लभविद्यानगर के शिल्पकार दिवंगत भाईकाका के शिक्षा क्षेत्र में योगदान को आगे बढ़ाते हुए सोजित्रा में 14.85 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित श्री भाईकाका सरकारी वाणिज्य महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने शिक्षा के चिंतन एवं संस्कृति के संवर्धन के कार्यों को गति देकर हमेशा सभी क्षेत्रों के विकास पर बल दिया है। सरकार गुजरात में उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए शिक्षा सहित सर्वांगीण विकास को बढ़ावा दे रही है।

उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री के ग्रीन-क्लीन फ्यूचर के विजन के अनुरूप पर्यावरण के संरक्षण के साथ प्रगति के मंत्र को साकार किया है। पटेल ने कहा कि गुजरात में शहरी विकास, सार्वजनिक अंतरढांचागत सुविधाओं तथा स्वास्थ्य सहित प्रत्येक क्षेत्र में विकास क्रांति आई है। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्थानीय स्तर पर शिक्षा प्राप्त हो सके, इसके लिए प्रधानमंत्री के सक्षम नेतृत्व में गुजरात में 103 विश्वविद्यालयों तथा 2800 महाविद्यालयों के माध्यम से उच्च शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि सोजित्रा के सपूत भाईकाका ने चरोतर प्रदेश में शिक्षा के साथ ज्ञान प्राप्ति के निर्माण की भव्य नींव डाल कर वल्लभविद्यानगर को विद्यानगरी के रूप में विकसित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लौह पुरुष सरदार साहब के नेतृत्व में स्वतंत्रता क्रांति के बाद अमूल के रूप में विश्व की सबसे बड़ी सहकारिता आंदोलनरूपी श्वेत क्रांति की तथा भाईकाका के नेतृत्व में विद्या क्रांति की साक्षी बनी चरोतर की इस भूमि के लोगों को प्रधानमंत्री ने विकास क्रांति की अनुभूति कराई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर यह भी कहा कि पद्मभूषण डॉ. तेजस पटेल चरोतर सहित गुजरात तथा देश का गौरव हैं।

समारोह में उपस्थित सोजित्रा के सपूत पद्मभूषण एवं कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. तेजस पटेल ने जन्म भूमि पर हुए अपने सम्मान के प्रति आभार का भाव व्यक्त करते हुए कहा कि चरोतर की इस पावन भूमि का स्वतंत्रता आंदोलन में भी अनूठा योगदान रहा है। अखंड भारत के शिल्पकार सरदार साहब ने देश को एक सूत्र में पिरोने तथा विद्या पुरुष भाईकाका ने शिक्षा क्षेत्र में जो योगदान दिया है, उसे भूला नहीं जा सकता। डॉ. पटेल ने अपने पैतृक गांव के साथ जुड़े अपने बचपन के संस्मरणों का मनन कर उनके जीवन निर्माण सहायक बनने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “चरोतर के नागरिक हमेशा मेरे हृदय में हैं।” उन्होंने सोजित्रा सहित इस क्षेत्र के नागरिकों की सहायता के लिए तत्परता दर्शाई।

आणंद जिला पंचायत व भारत बायोगैस एनर्जी लिमिटेड के बीच हुआ एमओयू

समारोह के प्रारंभ में सोजित्रा के विधायक विपुलभाई पटेल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि तहसील में 30 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया गया है। आगामी समय में तारापुर तहसील में स्थित कनेलाव तालाब का 80 करोड़ रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने सोजित्रा एवं तारापुर तहसीलों में शुरू किए जाने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा दी। समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘वय वंदना योजना’ के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण करने के साथ सोजित्रा के सपूत पद्मविभूषण एवं कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. तेजस पटेल का सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ‘निर्मल गुजरात’ के अंतर्गत उमरेठ तहसील के 39 गांवों में बायोगैस तथा उर्वरक उत्पादन एवं पशु गोबर की वैज्ञानिक ढंग से निकासी के लिए आणंद जिला पंचायत व भारत बायोगैस एनर्जी लिमिटेड के बीच एमओयू किया गया। सोमनाथ में आयोजित हुए चिंतन शिविर में आणंद जिला कलेक्टर प्रवीण चौधरी को जूनागढ़ जिला विकास अधिकारी के रूप में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए श्रेष्ठ जिला विकास अधिकारी के पुरस्कार के रूप में 51 हजार रुपये की प्रोत्साहक राशि मिली थी, जो उन्होंने आंगनबाड़ी के बच्चों को देने का निर्णय किया था। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में यह राशि आंगनबाड़ी के बच्चों को अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ‘तेरा तुझको अर्पण’ योजना के तहत आणंद पुलिस विभाग द्वारा लोगों के चोरी तथा गुम हुए 31 लाख रुपये के माल-सामान को उनके मूल मालिकों को लौटाया। भूपेंद्र पटेल ने पाॅवरग्रिड कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड द्वारा निगमित-सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण के लिए आवंटित 25 ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समारोह के अंत में जिला कलेक्टर प्रवीण चौधरी ने आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर विधानसभा उप सचेतक रमणभाई सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष हसमुखभाई पटेल, सांसद मीतेशभाई पटेल, विधायक योगेशभाई पटेल, कमलेशभाई पटेल, चिरागभाई पटेल, पूर्व विधायक, अग्रणी राजेशभाई पटेल, पूर्व सांसद, जिला-तहसील पंचायतों व नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, सदस्य, पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top