Jammu & Kashmir

मुख्यमंत्री ने चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध कराने का खाका तैयार किया-संभागीय आयुक्त कश्मीर

श्रीनगर, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । संभागीय आयुक्त कश्मीर वीके बिधूड़ी ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री ने चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध कराने का खाका तैयार किया है लेकिन इसे लागू करने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है।

बिधूड़ी ने संवादाताओं के सामने कहा कि बिजली का विवेकपूर्ण उपयोग ट्रांसफार्मरों को होने वाले नुकसान और आग की घटनाओं को कम करने में मदद करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारों को सुचारू रूप से मनाने के लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं।

शराबबंदी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह मुद्दा उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है लेकिन इस संबंध में सरकार के किसी भी निर्णय का पालन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top