Gujarat

शतचंडी महायज्ञ में मुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाग, खुशहाली की प्रार्थना की

अहमदाबाद के घूमा क्षेत्र में स्थित खोडियार धाम के पुनर्निर्माण प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर आयोजित शतचंडी महायज्ञ महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल।

अहमदाबाद, 09 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल रविवार को अहमदाबाद के घूमा क्षेत्र में स्थित खोडियार धाम के पुनर्निर्माण प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर आयोजित शतचंडी महायज्ञ महोत्सव में उपस्थित रहे। मंदिर के नवनिर्माण और पुनः प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 108 कुंडी यज्ञ आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री ने यज्ञशाला की परिक्रमा कर सभी की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उन्होंने आयोजकों और यज्ञ के यजमानों को शुभकामनाएं भी दीं।

इस अवसर पर विधायक जीतूभाई पटेल, हर्षदभाई पटेल, अहमदाबाद मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांगभाई दाणी, मंदिर के ट्रस्टी, विभिन्न सेवाओं के दाता और स्थानीय अग्रणियों सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top