गुवाहाटी, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शिक्षक दिवस पर देश के सभी शिक्षकों को प्रणाम करते हुए उनके अमूल्य योगदान की प्रशंसा की है।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार काे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा है कि, ‘आज पवित्र शिक्षक दिवस है। यह दिन प्रसिद्ध शिक्षाविद् और देश के राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मदिन के दिन मनाया जाता है। इस शुभ दिन पर मैं पूज्य राधाकृष्णन को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। मैं देश के हर शिक्षक को अनके अमूल्य योगदान के लिए बहुत आदर के साथ प्रणाम करता हूं।’
मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम असम के शिक्षकों को विकास का एक सुरक्षित और स्थिर मार्ग देकर उनके योगदान का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा है कि हाल ही में, हमने 24 हजार संविदा शिक्षकों की सेवाओं को नियमित किया, जिससे उन्हें विकास का अवसर मिला और उनका मनोबल बढ़ा, जिससे हमारे स्कूलों में शिक्षण मानकों में सुधार होगा।
मुख्यमंत्री ने एक अन्य पोस्ट कर राज्य की महान महिला इन्दिरा मिरी को याद करते हुए कहा है कि उन्होंने शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए जनजागरण का परिचय दिया है। मिरी, जो प्रचुर प्रतिभा और अंतहीन दृढ़ता के बल से स्वयं स्थापित हुई, तत्कालीन नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी (एनईएफए) में शिक्षा के विस्तार के लिए एक शिक्षा अधिकारी रही हैं। असम के लोग असम ही नहीं, उत्तर-पूर्व क्षेत्र के शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे। ऐसे पावन अवसर पर महान नारी को मैं सादर नमन करता हूं। ज्ञात हो कि इंदिरा मिली का जन्म 1900 में हुआ था तथा उनका निधन 4 सितंबर, 2004 में हुआ। देश के प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार से उनको को सम्मानित किया गया था।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय