Assam

वरिष्ठ साहित्यिक नलिनीबाला देवी को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि 

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर।

गुवाहाटी, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्व सरमा ने मंगलवार को मशहूर कवयित्री और असम के साहित्यिक जगत की महान शख्सियत नलिनीबाला देवी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से कहा कि नलिनीबाला देवी ने अपनी कविताओं के जरिए असमिया साहित्य में परिवर्तन की लहर पैदा की थी। उन्होंने असमिया साहित्य के उत्थान और सांस्कृतिक समृद्धि में अमूल्य योगदान दिया।

मुख्यमंत्री ने नलिनीबाला देवी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका साहित्यिक कार्य प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top