इम्फाल, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को महाराजा गंभीर सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा गंभीर सिंह मणिपुर के महान नायकों में से एक थे। उनकी विरासत पीढ़ियों को साहस और मातृभूमि की सेवा के प्रति समर्पण के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर उनकी स्मृति का सम्मान करना चाहिए और मणिपुर के गौरवपूर्ण इतिहास को संरक्षित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहरानी चाहिए।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश