
कार्बी आंगलोंग (असम), (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि प्रत्येक पीढ़ी में कुछ महान व्यक्ति इस धरती पर जन्म लेते हैं, जो समाज में एकता की शक्ति के रूप में प्रकट होकर सबको एक नई पहचान के साथ गौरवान्वित करते हैं। असम भी डॉ. भूपेन हजारिका जैसे विलक्षण व्यक्तित्व से गौरवान्वित हुआ है।
उन्होंने कहा कि सुधाकंठ डॉ. भूपेन हजारिका ने विभिन्न जाति-जनजातियों की समाज और संस्कृति को संगीत व साहित्य की भाषा से जोड़ते हुए असम की विशिष्टता को वैश्विक मंच पर पहुंचाया। आज भी उनकी अमर रचनाएं हर दिल में गूंजती हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वे कार्बी आंगलोंग की भूमि पर भूपेन दा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर धन्य हो गए।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
