शिमला, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पूर्व राष्ट्रपति और ‘मिसाइल मैन’ डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया।
मुख्यमंत्री ने अपने एक्स सन्देश में कहा, डॉ. कलाम ने देश को परमाणु शक्ति संपन्न बनाने में अतुलनीय योगदान दिया, जिसके लिए राष्ट्र सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा। उनकी प्रेरणादायक जीवन यात्रा और वैज्ञानिक उपलब्धियाँ आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
मुख्यमंत्री ने डॉ. कलाम जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों और कार्यों को याद किया और कहा कि उनका योगदान भारतीय विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में अमूल्य है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला