पटना, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सुशील कुमार मोदी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
स्मृति शोध संस्थान के तत्वावधान में आयोजित बिहार के भूतपूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के जयंती समारोह में मुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान सुशील कुमार मोदी स्मृति शोध संस्थान के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी