
देहरादून, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसिद्ध पर्यावरणविद् स्व. सुंदर लाल बहुगुणा की पत्नी विमला बहुगुणा के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने शनिवार को स्व. बिमला बहुगुणा के शास्त्री नगर स्थित आवास पर जाकर पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा के लिए शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। इस दौरान विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal
