
गुवाहाटी, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने 1894 में पथरूघाट में हुए ऐतिहासिक किसान विद्रोह के शहीदों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि इस साहसिक विद्रोह में ब्रिटिश पुलिस की गोलीबारी में अनेक किसानों ने वीरगति पाई। यह विद्रोह स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास का एक करुण लेकिन साहसिक अध्याय है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन शहीदों का असीम बलिदान और देशभक्ति असमभूमि को एक नई पहचान दिलाने में सफल रहा। पीढ़ी दर पीढ़ी उनका यह बलिदान स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा। इस पावन दिवस पर उन अमर शहीदों को सादर नमन करता हूं।
उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार के संचार मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय डाक विभाग ने इस ऐतिहासिक घटना की स्मृति में एक विशेष स्मारक डाक टिकट जारी करने की व्यवस्था की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह कदम राष्ट्रीय स्तर पर असम की विरासत को और अधिक पहचान दिलाएगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
