गुवाहाटी (असम), 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पीवी नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक महत्वपूर्ण घटना का उल्लेख किया।
मुख्यमंत्री ने नरसिम्हा राव के शपथ ग्रहण को लेकर अपने संदेश में लिखा कि वह शपथ, जिससे आधुनिक भारत की दिशा बदल गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीवी नरसिम्हा राव ने भारतीय अर्थव्यवस्था में जान फूंक दी और उसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
मुख्यमंत्री ने उन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था की पशु आत्मा को जागृत करने वाला बताया और उनके योगदान के लिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश