रायपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निर्भीक पत्रकार, प्रबुद्ध लेखक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी की 26 अक्टूबर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। राष्ट्र के लिए उनके अतुलनीय योगदान को याद करते हुए साय ने कहा कि भारत के स्वाधीनता संग्राम में विद्यार्थी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से लोगों में राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने का प्रयास किया। उन्होंने कई पत्रिकाओं में लेखन,संपादन करने के साथ स्वयं का हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र प्रताप भी शुरू किया। उन्होंने अपनी कलम की ताकत से अंग्रेज़ी शासन की नींव हिला दी। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि विद्यार्थी को उनकी देशभक्ति और स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल