गुवाहाटी, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने पूर्व मुख्यमंत्री विष्णुराम मेधी को श्रद्धांजलि दी है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि विष्णुराम मेधी केवल एक नेता नहीं थे, बल्कि असम की भलाई और सुरक्षा के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले एक सच्चे पुत्र थे।
उन्होंने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विष्णुराम मेधि के योगदान को सम्मान देने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। आज, उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि असम के लोग इस महान असमिया व्यक्तित्व को सदा याद रखेंगे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश