
गुवाहाटी, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने असम के नायकों में से एक वीर चिलाराय की जयंती पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा, असम के इतिहास के अमर पात्रों में से एक चिलाराया का साहस, वीरता और विशेषज्ञता ने हमारे पूर्वजों को सदियों से प्रेरित किया है। इतिहास के पन्नों में दर्ज है कि कोच वंश के शुक्लध्वज का नाम चिलाराया है। उन्होंने कहा है कि इससे यह समझा जाता है कि हमारे असम की संतान का अदम्य साहस, जो अपार वीरता और बहादुरी से धन्य हैं। आज, चिलाराया जयंती पर मैं महान कोच सेनापति को समृद्ध श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जब तक सूरज, नदी और पहाड़ है, असमिया विश्व-वीर चिलाराया को श्रद्धा के साथ याद करेगा।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
