Assam

मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यों का उल्लेख करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक पोस्टर

गुवाहाटी, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मनाये जा रहे सुशासन दिवस पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय समेत राज्य के अन्य हिस्सों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सुशासन दिवस के अवसर पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बुधवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम अपने देश के सबसे असाधारण नेताओं में से एक, हमारे मार्गदर्शक, एक ऐसे व्यक्ति जिन्होंने विकसित भारत का सपना देखा, अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर याद करते हैं। उन्होंने कहा कि मां भारती के लिए अटल जी का योगदान अद्वितीय रहेगा। असम और पूर्वोत्तर के प्रति उनके विशेष प्रेम और स्नेह ने इस क्षेत्र के लिए कई उपलब्धियां हासिल की हैं और असम के लोग राज्य और इसकी महत्वाकांक्षाओं के प्रति उनके निरंतर समर्थन के लिए हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। अटल जी के प्रयासों के कारण ही असम को उसकी उचित पहचान मिली और हम हमेशा महान राजनेता की विरासत का जश्न मनाएंगे। अटल जन्म शताब्दी के इस विशेष अवसर पर मैं उन्हें नमन करता हूं।

मुख्यमंत्री आज दोपहर बाद गुवाहाटी के आदाबारी स्थित अटल उद्यान में अटल स्मारक प्रतिमा और गेट का भी उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री अटल जी के जीवन एवं कार्यों तथा देश के प्रति उनके योगदान पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे तथा एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष भवेश कलिता, प्रदेश प्रभारी हरीश द्विवेदी आदि शामिल होंगे।

—————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top