श्रीनगर, 7 मई (हि.स. । पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान में हवाई हमले किए जाने के बाद नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कई जिलों के उपायुक्तों के साथ आपात बैठक की है।
सूत्रों ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति का आकलन करने के लिए मुख्यमंत्री उमर की अध्यक्षता में आपात बैठक हुई है।
उन्होंने बताया कि कठुआ, जम्मू, सांबा, राजौरी, पुंछ, बारामुल्ला, कुपवाड़ा और बांदीपुर के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई ।
इससे पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि उन्होंने सीमावर्ती जिलों में स्थिति का जायजा लिया है और वे स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं जबकि सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
