Gujarat

मुख्यमंत्री ने संत बजरंगदास बापा के आसन स्थल में नन्हीं बालिकाओं के साथ पूजा-अर्चना की

Bagdana

-गुरु पूर्णिमा पर गुरु आश्रम बगदाणा के दर्शनार्थ उपस्थित रहे मुख्यमंत्री

भावनगर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भावनगर जिले में बगदाणा स्थित गुरु आश्रम में दर्शनार्थ उपस्थित रहे, जहां उपस्थित श्रद्धालुओं की भीड़ ने बापा सीताराम के जयघोष के साथ मुख्यमंत्री का भावपूर्वक स्वागत एवं अभिवादन किया। पटेल ने संत बजरंगदास बापा के आसन स्थल में नन्हीं बालिकाओं के साथ पूजा-अर्चना की और फिर बजरंगदास बापा के समाधि स्थल के दर्शन किए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ध्यान मंदिर तथा मुख्य शिखरबद्ध मंदिर के दर्शन किए।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शिखरबद्ध मंदिर की सीढ़ियों पर से श्रद्धालुओं तथा भक्तों के सैलाब को संबोधित किया। उन्होंने समग्र राज्य एवं देश को गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर बजरंगदास बापा के चरणों में शीश झुकाने का अवसर वास्तव में सौभाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, “मैंने गुरु आश्रम के दर्शन के दौरान सबके मांगल्य के लिए प्रार्थना की है। मैंने अभ्यर्थना व्यक्त की है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित गुजरात व विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में हम सभी आगे बढ़ें।” मुख्यमंत्री ने गुरु आश्रम के ट्रस्टी मंडल के साथ बैठक की। पटेल के करकमलों से आश्रम की वेबसाइट bagdanatemple.org की लॉन्चिंग की गई। इस वेबसाइट पर ऑनलाइन दर्शन तथा दान आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

इस अवसर पर विधायक शिवाभाई गोहिल, गौतमभाई चौहाण, भीखाभाई बारैया, जिला कलेक्टर आर. के. मेहता, जिला विकास अधिकारी जी. एच. सोलंकी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. हर्षद पटेल, प्रांत अधिकारी इशिता मेर, अग्रणी महेंद्रसिंह सरवैया, भरतभाई मेर, गुरु आश्रम की ओर से ट्रस्टी योगेशभाई सागर, धीरूभाई बाबरिया, रणजीतसिंह चमारडी, मुकेशभाई पटेल, नीलेशभाई डोडिया, विनोदभाई गुजराती, रसिकभाई सागर, जनकभाई काछडिया उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top