Uttrakhand

मुख्यमंत्री ने एथलेटिक्स खेलों का किया अवलोकन 

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर देहरादून में  राष्ट्रीय खेलों का  अवलोकन करते।

देहरादून, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 38 वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित एथलेटिक्स और मिक्सड रिले रेस का खेलों का अवलोकन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अवलोकन कर विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 5,000 मीटर रेस ( महिला) के विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया। 5,000 मीटर रेस ( महिला) में उत्तराखंड की अंकिता ने प्रथम, महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने दूसरा व महाराष्ट्र की पूनम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर गीता धामी, कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top