पटना/वैशाली, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में वैशाली जिला को 276 करोड़ 80 लाख रुपये की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से 344 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके अंतर्गत 113 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से 118 योजनाओं का उद्घाटन तथा 163 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से 226 योजनाओं का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री के वैशाली दौरे में जिले के पटेहरी बेलसर ब्लॉक के नगरवा गांव और महनार शामिल थे। जहां उन्होंने जल जीवन हरियाली अभियान के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और एक तालाब के सौंदर्यीकरण जैसी प्रमुख पहलों का शुभारंभ किया।
नगरवा और महनार में प्रमुख परियोजनाएं
मुख्यमंत्री ने नगरवा गांव एक तालाब के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन किया और नगरवा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और महिला सशक्तीकरण के लिए विभागीय स्टॉल का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने महनार में एक आईटीआई का उद्घाटन किया और क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और कौशल प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अतिरिक्त विकासात्मक पहलों की शुरुआत की।मुख्यमंत्री ने हाजीपुर के बिहार सुधार प्रशासन संस्थान (बीआईसीए) में चल रही जिला स्तरीय परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक भी की।
अपने दौरे के दौरान, मुख्यमंत्री ने जीविका सदस्यों से मुलाकात की और ग्रामीण परिवर्तन में उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे जीविका, एक स्व-सहायता समूह मॉडल के रूप में संकल्पित है, जो पूरे बिहार में महिलाओं को सशक्त बनाने में सहायक रही है।
राजनीतिक सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अपने काम पर ध्यान केंद्रित करता हूं और राजनीतिक विवादों में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है। मेरी प्राथमिकता हमेशा विकास और शासन रही है। उन्होंने कहा, “मुझे अटल बिहारी वाजपेयी जी के मार्गदर्शन में पहली बार मुख्यमंत्री बनने का सम्मान मिला, जिन्होंने मुझे बहुत सम्मान दिया। उनके मूल्य मुझे प्रेरित करते रहते हैं।
वैशाली जिले में मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषनाएं
1.वाया नदी की वजह से कई जगह बाढ़ आती है इसलिए वाया नदी की उड़ाही करायी जायेगी। इससे आठ प्रखंडों के लोगों को सुविधा होगी।
2.वैशाली जिले के कई प्रखंडों में बिजली की समस्या को देखते हुये महुआ में ग्रिड सब-स्टेशन तथा चार प्रखंडों में नये पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा।
3.हाजीपुर शहर में जल निकासी हेतु नाला का निर्माण कराया जायेगा। इससे हाजीपुर शहर में जल जमाव से मुक्ति मिलेगी।
4.गोरौल में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी जिससे आस-पास के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
5.गंडक नदी के हाजीपुर साईड में छूटे हुए भाग में तटबंध का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कराया जायेगा। इससे बाढ़ एवं जल जमाव से राहत मिलेगी।
वैशाली जिले में 6.आमस-दरभंगा रोड के किनारे 1 हजार 293 एकड़ भूमि पर बड़ा औद्योगिक पार्क बनाया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी