Haryana

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा विधानसभा क्षेत्र में किया विभिन्न गांवों का दौरा

फाेटाे-3: लाडवा विस के गांव बाबैन में सभा काे संबाेधित करते सीएम नायब सिंह सैनी।

– सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के कारण ही आज गरीबों के चेहरों पर नजर आ रही खुशहाली

– सैनी सरकार ने पंचायतों में विकास कार्यों के लिए उपलब्ध करवाया 900 करोड़ रुपये का बजट, जल्द दिए जाएंगे गरीबाें काे 100-100 गज के एक लाख प्लॉट

चंडीगढ़, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साेमवार काे लाडवा विधानसभा क्षेत्र में धन्यवादी दौरे के दौरान बीड़ पिपली, खानपुर, बाबैन, मंगोली जाटान, छपरा और गोबिंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गांव बीड़ पिपली की 12 मांगों को विभागों के माध्यम से पूरा करवाने और 20 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की। साथ ही, गांव खानपुर, छपरा में 20-20 लाख रुपये और बाबैन गांव में 30 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बाबैन गांव की गलियों के निर्माण के लिए एस्टिमेट बनाने के भी निर्देश दिए और कहा कि गांव में राजकीय कॉलेज बनाने की मांग पर फिजिबिलिटी चैक करने के बाद निर्णय लिया जाएगा।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे गरीब जनता को पहुंचाने का काम किया। जिन लोगों ने कभी सपने में भी सरकारी नौकरी मिलने की सपना नहीं देखा था, उस सपने को हमारी सरकार ने पूरा करने का काम किया। राज्य सरकार ने योग्य युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची के सरकारी नौकरियों दी हैं। प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के चलते ही आज गरीबों के चेहरों पर खुशहाली देखने को मिली है।

पंचायतों में विकास कार्यों के लिए उपलब्ध करवाया 900 करोड़ रुपये का बजट

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हर क्षेत्र के विकास के लिए समान रूप से काम किया है। किसानों के हित में राज्य सरकार ने सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया है। सरकार ने हाल ही में पंचायतों में विकास कार्यों के लिए 900 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध करवाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडवा हल्का सहित प्रदेशभर में विकास कार्यों के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र में सड़कों के सुधारीकरण को प्राथमिकता दी जाए और जहां मरम्मत की जरूरत है, वहां जल्द से जल्द रिपेयर का कार्य किया जाए। वहीं, जरुरत के अनुसार नई सड़कों का भी निर्माण किया जाए, ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके।

गरीब लोगों को जल्द दिए जाएंगे 100-100 गज के एक लाख प्लॉट

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब लोगों के सिर पर छत मुहैया करवाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत प्रदेश सरकार शीघ्र ही प्रथम चरण में 100-100 गज के एक लाख प्लॉट उपलब्ध करवाएगी और इन प्लॉटों पर मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय सहायता भी दी जाएगी।

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top