West Bengal

मुख्यमंत्री ने दार्जिलिंग चिड़ियाघर के दो हिम तेंदुआ और चार लाल पांडा का किया नामकरण

दार्जिलिंग चिड़ियाघर के दो हिम तेंदुआ और चार लाल पांडा का का मुख्यमंत्री ने किया नामकरण

दार्जिलिंग, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार सुबह सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने दार्जिलिंग पहुंची है। बुधवार दोपहर वे दार्जिलिंग चौरास्ता पर सरस मेले का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है। इससे पहले मुख्यमंत्री नियमित रूप से प्रातः भ्रमण पर निकली। रिचमंड हिल से सीधे हिलकार्ट रोड की ओर उतरते समय वह दार्जिलिंग चिड़ियाघर के सामने पहुंची।

दार्जिलिंग पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क के निदेशक बासवराज ने वहां मुख्यमंत्री से मुलाकात किये। उनके अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने दो हिम तेंदुए और चार लाल पांडा का नामकरण किया। मुख्यमंत्री ने दो हिम तेंदुए के नाम डार्मिंग और चार्मिंग रखा। जबकि चार लाल पांडाओं का नाम हीली, पहाड़िया, विक्ट्री और ड्रीम रखा। दार्जिलिंग चिड़ियाघर के निदेशक बासवराज ने मुख्यमंत्री द्वारा रखी गयी नामों की जानकारी पत्रकारों से साझा किया।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top