Assam

मुख्यमंत्री ने दक्षिण कोरिया के मंत्री से की मुलाकात; सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा दक्षिण कोरिया के मंत्री से की मुलाकात करते हुए।
मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा दक्षिण कोरिया के मंत्री से की मुलाकात करते हुए।

गुवाहाटी, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सियोल में दक्षिण कोरिया के एसएमई और स्टार्टअप मंत्री ओ यंगजू से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने असम और दक्षिण कोरिया के उद्यमियों के बीच सहयोग बढ़ाने के मुद्दों पर चर्चा की।

डॉ. सरमा, जो ‘एडवांटेज असम 2.0 इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट’ के लिए निवेशकों और उद्यमियों को आकर्षित करने हेतु तीन दिवसीय दौरे पर हैं, ने टेक्नो वैली का दौरा किया। उन्होंने पंग्यो टेक्नो वैली में दक्षिण कोरिया के स्टार्टअप इकोसिस्टम को समझा। यह टेक्नो वैली आईटी, बायोटेक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाले स्टार्टअप्स का केंद्र है।

मुख्यमंत्री ने एसके हाइनिक्स के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. जून चोई से मुलाकात कर अर्धचालक क्षेत्र में असम को एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने पर अपनी दृष्टि साझा की। उन्होंने जागीरोड में प्रस्तावित 27 हजार करोड़ रुपये की सेमीकंडक्टर परियोजना का जिक्र किया, जो बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित करेगी।

मुख्यमंत्री ने सियोल वायोसिस के सीईओ ली यंग जू से मुलाकात कर उन्हें समिट में भाग लेने का निमंत्रण दिया। साथ ही, नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में जीएस ग्रुप के साथ 2030 तक 3000 मेगावाट स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य को लेकर चर्चा की।

मुख्यमंत्री का यह दौरा दक्षिण कोरियाई उद्यमियों में असम के प्रति गहरी रुचि पैदा करने में सफल रहा। वे अब अपने वैश्विक दौरे के अगले चरण में जापान जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top