Assam

मुख्यमंत्री ने की वर्ल्ड बैंक के कंट्री डायरेक्टर से मुलाकात

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा वर्ल्ड बैंक के कंट्री डायरेक्टर से मुलाकात करते हुए।

गुवाहाटी, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को वर्ल्ड बैंक के भारत कंट्री डायरेक्टर डॉ. अगस्टे टानो कुआमे से मुलाकात की और विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बैठक में राज्य में ‘प्लग एंड प्ले’ इंडस्ट्रियल पार्क इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय निगम (आईएफसी) के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल को समर्थन देने, कृषि और संबंधित क्षेत्रों को प्राथमिकता देने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top