West Bengal

सोमवार को चिकित्सकों से मुखातिब होंगी मुख्यमंत्री ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी

कोलकाता, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को डाक्टर्स कन्वेंशन में शामिल होकर चिकित्सकों से मुखातिब होंगी। यह कन्वेंशन अलीपुर के धनधान्य ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, ‘अभया मंच’ के अलावा ज्यॉइंट फोरम ऑफ़ डॉक्टर्स के अधिकांश सदस्य बैठक में शामिल रहेंगे। अभया मंच का गठन पिछले वर्ष अगस्त में आर. जी. कर अस्पताल में एक युवा डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के बाद किया गया था। आरजी कर आंदोलन में शामिल डॉक्टरों में से कई सोमवार को अलीपुर के धनधान्य ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कड़े प्रतिबंध लगा दिये हैं। उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है जो निजी तौर पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। राज्य के डॉक्टरों और मुख्यमंत्री के बीच होने वाली चर्चा काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top