कोलकाता, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुंदरबन की महिलाओं द्वारा संचालित ‘सुंदरिनी’ दुग्ध सहकारी समिति की सफलता पर खुशी व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि सुंदरिनी और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने पेरिस, फ्रांस में हुए तीसरे आईडीएफ डेयरी इनोवेशन अवॉर्ड्स में ‘नवाचार और सतत कृषि पद्धतियों’ के लिए एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। यह पुरस्कार कल यानी शुक्रवार को दिया गया, जिसमें दुनियाभर से 153 प्रविष्टियों में से सुंदरिनी को विजेता घोषित किया गया।
सुंदरिनी, जो पशु संसाधन विकास विभाग के अंतर्गत आता है, दक्षिण 24 परगना जिले की 4,500 महिला किसानों का एक दुग्ध सहकारी संघ है। यह हर दिन दो हजार लीटर दूध और 250 किलोग्राम दूध से बने उत्पादों का उत्पादन करता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान, इस दुग्ध संघ ने सुंदरबन की ग्रामीण महिलाओं के लिए लगभग चार करोड़ रुपये की आय का सृजन किया है।
मुख्यमंत्री ने सुंदरिनी दुग्ध संघ की महिला सदस्यों और संबंधित अधिकारियों की उद्यमशीलता की भावना की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर