कोलकाता, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं राज्य के पूर्व चुनाव आयुक्त सौरभ दास के आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। रविवार को हुई इस घटना से आहत मुख्यमंत्री ने दिवंगत के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। रविवार को उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा कि वह इस घटना से स्तब्ध और दुखी हैं।
कर्त्तव्यनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की छवि रखने वाले सौरभ दास ने पंचायत एवं ग्राम विकास तथा पीएचई (लोक स्वास्थ्य एवं तकनीकी) विभाग की जिम्मेदारियां संभाली। वह राज्य के चुनाव आयुक्त भी बने। उन्होंने राज्य औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत को याद करते हुए कहा कि सौरभ बाबू हमेशा मुस्कुराते रहते थे। वे मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे। उन्होंने कहा कि वे एक कुशल अधिकारी और साफ-सुथरी छवि वाले सज्जन व्यक्ति थे।
उल्लेखनीय है कि रविवार को हृदयाघात की वजह से पूर्व ब्यूरोक्रेट सौरभ दास का निधन हो गया। मृत्यु के समय उनकी उम्र 67 वर्ष थी। —————
(Udaipur Kiran) / गंगा