West Bengal

एचएमपीवी को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील : घबराने की जरूरत नहीं, सरकार पूरी तरह तैयार

एचएमपीवी

कोलकाता, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । कोविड के बाद अब एचएमपीवी (ह्यूमन मेटाप्न्यूमोवायरस) को लेकर लोगों में डर बढ़ रहा है। इस स्थिति में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। सोमवार को गंगासागर से मुख्यमंत्री ने कहा कि एचएमपीवी को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मुख्य सचिव ने इस पर गाइडलाइन जारी कर दी है। अगर कोई नई गाइडलाइन आती है, तो राज्य सरकार उसे भी मानेगी।

मुख्यमंत्री ने कोविड के दौरान सरकार की तैयारियों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि कोलकाता में एचएमपीवी से संक्रमित एक बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुका है।

उल्लेखनीय है कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है। इसे सबसे पहले 2001 में नीदरलैंड्स के वैज्ञानिकों ने पहचाना था। यह मुख्य रूप से श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है और दुनियाभर में, खासकर सर्दियों में, फैलता है। इसके लक्षणों में बुखार, सर्दी और खांसी शामिल हैं। हालांकि, कुछ मामलों में यह निमोनिया का कारण भी बन सकता है। अच्छी बात यह है कि इस वायरस से मृत्यु दर नगण्य है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके प्रसार को रोकने के लिए मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और बार-बार हाथ धोने जैसे उपायों को अपनाने की सलाह दी है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top