कोलकाता, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दिघा में जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए दौरा किया। दिघा पहुंचने के बाद उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ जनसंपर्क किया और बच्चों के साथ समय बिताया। ममता बनर्जी मंगलवार दोपहर करीब 2:45 बजे दिघा हेलीपैड मैदान पर उतरीं। उनका स्वागत करने के लिए तृणमूल कांग्रेस के कांथी जिला संगठन के युवा अध्यक्ष सुप्रकाश गिरी, जिलाध्यक्ष पीयूषकांति पांडा, महिला जिलाध्यक्ष मुक्तारून बीबी और अन्य तृणमूल नेता मौजूद थे।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर दिघा और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। जगह-जगह नाका चेकिंग की गई। हेलीपैड मैदान पर मुख्यमंत्री को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। स्थानीय बच्चों और बुजुर्गों ने ममता बनर्जी का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों को गोद में उठाकर दुलार किया और उनके साथ समय बिताया।
ममता बनर्जी ने इसके बाद ‘दिघी’ सरकारी आवास पहुंची जहां रात्रि विश्राम करेंगी। बुधवार को वह जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगी।
2019 में ममता बनर्जी ने दिघा के पुराने घाट पर पुरी की तर्ज पर जगन्नाथ मंदिर बनाने की घोषणा की थी। यह परियोजना हिडको को सौंपी गई थी। हालांकि, वन विभाग के साथ जमीन को लेकर विवाद के कारण मंदिर का निर्माण कार्य बाधित हो गया। बाद में मंदिर निर्माण के लिए नई जगह का चयन न्यू दिघा में ‘लारिका हॉलिडे इन’ के पास किया गया।
राज्य सरकार लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से 22 एकड़ जमीन पर इस भव्य मंदिर का निर्माण करवा रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब इस परियोजना की प्रगति का जायजा लेने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री का यह दौरा क्षेत्रीय विकास परियोजनाओं और जनसंपर्क को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर