Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री ने एमपी टूरिज्म के नवीन टीवीसी ‘स्वागतम बड़ा’ को किया लांच

मुख्यमंत्री ने एमपी टूरिज्म के नवीन टीवीसी ‘स्वागतम बड़ा’ को किया लांच

– लार्जर देन लाइफ थीम पर पर्यटन स्थलों को लिया जीवंत

भोपाल, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार देर शाम भोपाल के हेरिटेज होटल सदर मंज़िल के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रदेश के आकर्षक पर्यटन स्थल, सुरम्य संस्कृति, अद्भुत परिदृश्यों और समृद्ध इतिहास को प्रदर्शित करते मंत्रमुग्ध कर देने वाले नवीन टीवीसी ‘स्वागतम बड़ा’ को लॉन्च किया। एमपी टूरिज्म बोर्ड द्वारा ‘लार्जर देन लाइफ’ थीम पर बनाए गये ‘स्वागतम बड़ा’ टीवीसी की खासियत इसका दमदार संगीत और बैक ग्राउंड स्कोर है। गीतकार इरशाद कामिल के बोल, विशाल भारद्वाज द्वारा क्रिएटिव डायरेक्शन ने इसे और भी खास बना दिया है।

पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि टीवीसी में प्रदेश के विविध पर्यटन स्थलों को भव्यता से प्रस्तुत किया गया हैं। इस मनमोहक टीवीसी में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल सांची, महाकालेश्वर उज्जैन, कूनो में चीता, मोगलीलैंड, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, इंदौर की गेर और जनजातीय चित्रकला आदि को दिखाया किया गया है। टीवीसी में प्रदेश की समृद्ध विरासत, संस्कृति, संपन्न वन्य जीवन, आध्यात्मिकता और जनजातीय कला की अनूठी झलक मिलती है। इसे देखकर निश्चित ही पर्यटक मध्य प्रदेश की ओर आकर्षित होंगे।

उन्होंने बताया कि ‘स्वागतम बड़ा’ कैम्पेन को टीवी, ओटीटी, डिजिटल और आउटडोर सहित विभिन्न माध्यमों पर व्यापक स्तर पर प्रसारित कर प्रदेश के टूरिस्ट डेस्टिनेशन का प्रचार किया जायेगा। ‘स्वागतम बड़ा’ टीवीसी अद्भुत अनुभवों और बचपन की यादों को जीवंत करते हुए, मध्य प्रदेश टूरिज्म को एक ब्रांड के रूप में स्थापित करके, प्रतिस्पर्धियों से अलग और अद्वितीय बनाने का प्रयास है।

एमपी टूरिज्म की टीवीसी श्रृंखला

– 2006 में ‘हिंदुस्तान का दिल देखो’- 2008 में ‘हिंदुस्तान का दिल देखा’- 2010 में ‘एमपी अजब है, सबसे गजब है’- 2013 में ‘रंग है मलंग है’- 2016 में ‘एमपी में दिल हुआ बच्चे सा’- 2018 में ‘मेमोरीज़ ऑफ़ डेस्टिनेशन’- 2023 में ‘जो आया सो वापस आया, ये है एमपी की माया’- 2024 में ‘मोह लिया रे’।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top