Assam

मुख्यमंत्री खांडू ने ब्रह्मपुत्र नद राफ्टिंग अभियान को दिखाई हरी झंडी 

इटानगर में आयोजित फ्लैग-ऑफ समारोह में मुख्यमंत्री पेमा खांडू एवं एनआईएमएएस के निदेशक कर्नल रणवीर सिंह जामवाल

इटानगर, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने आज भारतीय सीमाओं के भीतर ब्रह्मपुत्र नद की पूरी लंबाई में नौकायन करने के एक ऐतिहासिक अभियान को आज हरी झंडी दिखाई।

राष्ट्रीय पर्वतारोहण और साहसिक खेल संस्थान (एनआईएमएएस) द्वारा शुरू किया गया यह अभियान 14 जनवरी को अपर सियांग जिले के गेलिंग से शुरू होगा और 14 फरवरी को असम के धुबड़ी-हाटसिंगिमारी में समाप्त होगा।

यह अपनी तरह की पहली यात्रा है, जो ब्रह्मपुत्र नद की 916 किमी की दूरी तय करेगा, जो इसकी सुंदरता और चुनौतीपूर्ण रैपिड्स को प्रदर्शित करेगा।

इस अभियान का उद्देश्य साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देना, पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना और युवाओं को साहसिक खेलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है।

इटानगर में मुख्यमंत्री के आवास पर आयोजित फ्लैग-ऑफ समारोह में, एनआईएमएएस के निदेशक कर्नल रणवीर सिंह जामवाल ने अभियान के उद्देश्यों, चुनौतियों और प्रत्याशित परिणामों के बारे में जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने पूरी टीम के साथ बातचीत की, उन्हें आशीर्वाद दिया और इस चुनौतीपूर्ण प्रयास के सफल समापन के लिए शुभकामना दी।

(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी

Most Popular

To Top