Assam

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर नजर है: मुख्यमंत्री

भाजपा के सुवालकुची मंडल  कार्यालय भवन का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा।

गुवाहाटी, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने धार्मिक कट्टरपंथ के खतरों के प्रति अधिक जागरूक होने का आह्वान किया।

मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री ने कहा, बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है, उससे हम सभी को सावधान हो जाना चाहिए। हम ऐसे समाज में सुरक्षित नहीं रह सकते, जिसकी नींव कट्टरपंथ पर टिकी हो। भारत धर्मनिरपेक्षता का सबसे अच्छा उदाहरण है।

वहीं, एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार हो रहे अत्याचारों ने हमें बहुत पीड़ा दी है। एक इस्लामिक राष्ट्र में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे क्रूर अत्याचारों को देखकर हमारी आंखें फटी रह गई हैं। पहले पाकिस्तान में ऐसे अत्याचार हुए और अब बांग्लादेश में। इससे साबित होता है कि धार्मिक कट्टरपंथ के आधार पर बने देश या जहां लोग धर्म के नाम पर अतिवादी तरीके से काम करते हैं, वे अपने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते। आज भारत ने धर्मनिरपेक्षता का एक उल्लेखनीय उदाहरण पेश किया है। मुख्यमंत्री को उम्मीद है कि पाकिस्तान जैसे देश भारत से सीखेंगे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top