Assam

कार्बी आंगलोंग में बंदूक से मूंगफली तक, उग्रवाद से उद्यमिता तक का सफर: मुख्यमंत्री

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा कार्बी अंगलोंग जिले में।

कार्बी आंगलोंग (असम), 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि कार्बी अंगलोंग जिले ने हाल के वर्षों में जबरदस्त बदलाव देखा है- बंदूकों की जगह अब खेती और उद्यमिता ने ले ली है।

मुख्यमंत्री ने उन पूर्व उग्रवादियों से मुलाकात की जिन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की समृद्धि में योगदान देने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की पुनर्वास योजनाओं के तहत कई पूर्व उग्रवादी अब मत्स्य पालन और कृषि क्षेत्र में उद्यमी बन चुके हैं और रोजगार के अवसर भी पैदा कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के एक हजार करोड़ के पैकेज और राज्य सरकार की विकास नीति के साथ मिलकर कार्बी शांति समझौते को पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ लागू किया जा रहा है।

इस अवसर पर डॉ. सरमा ने छह पूर्व उग्रवादी संगठनों के सदस्यों के साथ ‘टर्म्स ऑफ सेटेलमेंट’ की भी समीक्षा की।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top