Jammu & Kashmir

पीडीए के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में निर्माण में विचलन के लिए 269 नोटिस जारी किए गए- मुख्यमंत्री

पीडीए के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में निर्माण में विचलन के लिए 269 नोटिस जारी किए गए- मुख्यमंत्री

जम्मू, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर सरकार ने गुरुवार को कहा कि पहलगाम विकास प्राधिकरण (पीडीए) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में निर्माण में विचलन के लिए 269 नोटिस जारी किए गए हैं।

पहलगाम में अवैध और अनधिकृत निर्माणों की कुल संख्या के बारे में विधायक पुलवामा वहीद-उर-रहमान पारा के प्रश्न के लिखित उत्तर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जो पर्यटन विभाग के मंत्री भी हैं ने कहा कि पीडीए ने हाल ही में प्राधिकरण के बीओसीए द्वारा जारी अनुमतियों के अनुसार 269 विचलनों को नोटिस जारी किए हैं। मंत्री ने कहा कि हालांकि इनमें से अधिकांश में पीएमएवाई और स्थानीय लोगों के आवासीय घर शामिल हैं जो संबंधित प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र में आते हैं।

मंत्री ने कहा कि पहलगाम विकास प्राधिकरण नोडल कार्यालय है जो पीडीए के अधिसूचित क्षेत्रों के अधिकार क्षेत्र में उठाए गए विचलन, अवैध और अनधिकृत निर्माण यदि कोई हो की जांच करता है और जब भी आवश्यक हो तो ध्वस्तीकरण अभियान चलाता है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top